PUNJAB : पंजाब के लुधियाना में ट्रेन पर स्टंट करते वक्त युवक की जान चली गई।VIDEO में दिख रहा है कि वह ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा है। बाहर की तरफ लटककर स्टंट कर रहा था। दूसरा युवक मोबाइल से उसका VIDEO बना रहा है। इसी दौरान वह डाउन पोल से टकरा गया। युवक के पास से मोबाइल, ID जैसी कोई भी चीज नहीं मिली है। ऐसे में अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। +
VIDEO बना रहे दूसरे युवक ने यात्रियों को हादसे की जानकारी दी। उन लोगों ने स्टेशन मास्टर से संपर्क किया और ट्रेन को रोका गया। युवक दिल्ली जा रही मालवा एक्सप्रेस में चढ़ा था। पोल से उसका सिर इतनी बुरी तरह टकराया कि उसका हाथ ट्रेन के दरवाजे से छूट गया और वह उछलकर गिरा। पुलिस को मृतक की शिनाख्त का इंतजार है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक का शव खन्ना के अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है।