Xiaomi Mi 10i का इंतजार खत्म होने वाला है। इस फोन की भारत में 8 जनवरी बिक्री शुरू हो जाएगी । शाओमी का नया स्मार्टफोन Mi 10i 8 जनवरी को ओपन सेल को तैयार है। Mi 10i भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 sensor दिया गया इस फोन को Mi 10T Lite का रीब्रैंडेड वर्जन बताया जा रहा है। इससे पहले भी यह फोन कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए टीज किया जा चुका है।
Mi 10i भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 sensor दिया गया जो कि एक 8MP अल्ट्रावाइड मॉड्यूल के बगल में रखा गया है और मैक्रो शॉट्स और डेप्थ डेटा के लिए दो 2MP सेंसर हैं। इसके अलावा फ्रंट और बैक दोनों पर गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है
फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ वॉटर ड्रॉप नॉच है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ब्राइटनेस 450 निट्स है। डिस्प्ले के साथ HDR और HDR10+ दोनों का सपोर्ट है शाओमी का कहना है कि Mi 10i को भारतीय यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
Mi 10i 5G स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ 6/8 GB रैम और 64/128 GB रोम द्वारा संचालित है। इसमें
बैटरी 4,820 mAh की दी गई है और बॉक्स में दिए गए आवश्यक पावर एडॉप्टर के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का समर्थन करती है। साथ ही फोन में स्टीरियो स्पीकर, एक हेडफोन जैक, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक आईआर ब्लास्टर दिया गया हैं।
Mi 10i को पैसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू में उपलब्ध होंगे। Mi 10i 6/128GB की कीमत 21,999 जबकि 8/128GB की कीमत 23,999 होंगी। साथ ही 6/64GB संस्करण बाद में 20,999 में उपलब्ध कराए जाएंगे। Mi 10i की पहली बिक्री 8 जनवरी को 12PM पर शुरू होने वाली है।
