[9:23 AM, 2/22/2021] Raipur Editor Akanksha: Winner of Bigg Boss 14 रुबीना दिलैक बनीं। बिग बॉस 14 की विनर, राहुल वैद्य रहे। नंबर 2 पर.
रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 जीत लिया है। बिग बॉस के फैन पेजेस के मुताबिक, रुबीना दिलैक ने शानदार खेल खेलते हुए राहुल वैद्य को शिकस्त दे दी है।

इससे पहले राखी सावंत ने बिग बॉस 14 को अलविदा कह दिया.
उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो को छोड़ा है.
बता दें कि टिकट टू फिनाले के लिए राखी सावंत ने बिग बॉस विनर की राशि में से 14 लाख रुपये कटवा दिए थे। इस तरह वही 14 लाख रुपये उन्हें मिल गए हैं जबकि विजेता 36 लाख रुपये के लिए खेलेगा.

इस तरह टॉप थ्री में रुबीना दिलैक, निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य रह गए थे।
आखिरकार रुबीना को दर्शकों के वोट के आधार पर विजेता घोषित किया गया।