कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया एक बार फिर से दहशत में है।WHO की मानें तो अब तक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आठ यूरोपीय देशों में पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूगे ने शुक्रवार की देर रात ट्वीट कर कहा,”डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय केंद्र ने आठ देशों में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन को पाया है”।
वर्तमान सुरक्षात्मक उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, कोर सपोर्ट बबल्स में रहना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने आगे कहा,”डब्ल्यूएचओ लगातार निगरानी रख रहा है और हरसम्भव नई जानकारी प्रदान करता रहेगा”। उन्होंने बताया कि कोरोना का नया स्ट्रेन पुराने वायरस के विपरीत युवा वर्ग के लोगों में फैल रहा है।उन्होंने कहा कि सतर्कता ही सबसे महत्वपूर्ण है। इसके प्रभाव को परिभाषित करने के लिए अनुसंधान जारी है।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन का पता चला था, जो पुराने वायरस से 70 प्रतिशत तेजी से फैल रहा है. इसके बाद से पूरे यूरोप ने खुद को ब्रिटेन से अलग-थलग कर लिया है और अपनी विमान सेवाएं निलंबित कर दीं।