DiseasenewsmrlSM11 SOUTH INDIA
Trending

Coronavirus Vaccine लेने के लिए जरूरी होगी शराब से दूरी, एक्सपर्ट क्या कहते हैं जानिए पूरी बात….

newsmrl.com covid19 update by mamta sharma

Coronavirus Vaccine लेने के लिए जरूरी होगी शराब से दूरी, एक्सपर्ट क्या कहते हैं जानिए पूरी बात….

कोरोनावायरस वैक्सीन के बारे में सलाह देते हुए एक्सपर्ट ने कहा है कि यदि आपको वैक्सीन लेना है या वैक्सीन लेने की तैयारी में है तो आपको शराब से दूर रहना पड़ेगा एक्सपर्ट ने सलाह देते हुए कहा है कि शराब आपकी वेक्सिन के असर को कम कर देता है जिससे कि वैक्सीन का असर आपके शरीर में सही तरीके से नहीं हो पाएगा । कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर एक्सपर्ट ने कहा है कि यदि आप वैक्सीन लेने के 1 दिन पहले और 1 दिन बाद शराब का सेवन करते हैं तो यह आपकी वैक्सीन के असर को कम कर देता है जिससे शरीर को औ वैक्सीन का पूरा फायदा नहीं मिल पाएगा चुकी शराब आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है इसलिए कोरोनावायरस वैक्सीन को लेने के पहले और लेने के बाद शराब का सेवन ना किया जाना भी फायदेमंद है।

दरअसल शराब पीने से शरीर में रहने वाले सूक्ष्मजीवों पर असर पड़ता है यह सूक्ष्मजीव हमारे शरीर को हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस से बचाते हैं साथ ही यह हमें हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने की क्षमता में प्रदान करते हैं इसकी वजह से हमारे खून में मौजूद वाइट ब्लड सेल्स को नुकसान पहुंचता है। वाइट ब्लड सेल्स में मौजूद lymphocyte ही वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए ऐंटीबॉडी बनाते हैं। ऐसे में शराब का सेवन करना हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है साथ ही यह हमारे शरीर में कोरोना वैक्सीन के असर को भी कम कर सकता है

इम्यूनॉलजिस्ट प्रफेसर शीना क्रूकशैन्क ने कहा कि शराब सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है। जिससे वैक्सीन का असर कम हो सकता है प्रोफेसर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लेते समय शराब से दूरी बनाकर रखें के आसपास शराब से दूरी बनाकर रखें। इमर्जेंसी मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. रॉन्क इखारिया ने ब्लड सैंपल पर एक्सपेरिमेंट किया। उन्होंने बताया कि शराब पीने से पहले और बाद में ये सैंपल लिए गए थे। जिसमे तीन गिलास शराब का असर साफ देखा गया जिनके कारण lymphocytes की संख्या 50 प्रतिशत कम हो गई थी। वाइट ब्लड सेल्स में 20-40% तक lymphocytes होते हैं।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker