CrimeMetro CityMONEYMumbaiMumbai NewsTodays Breaking
Trending

MUMBAI BREAKING : SBI बैंक के चेयरमैन को फोन पर धमकी लोन मंजूर नहीं किया तो बम से उड़ा दूंगा ऑफिस

Threatening the chairman of SBI Bank over the phone, if the loan is not approved, I will blow up the office with a bomb

MUMBAI : नरीमन प्वाइंट इलाके के कॉरपोरेट सेंटर स्थित एसबीआई चेयरमैन के निजी सहायक के कार्यालय में धमकी भरा फोन कॉल आया, लोन मंजूर नहीं किए जाने पर बैंक के चेयरमैन को धमकाने का मामला सामने आया है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 10 लाख रुपए का कर्ज देने की मांग रखी और ऐसा नहीं होने पर चेयरमैन का अपहरण करके हत्या करने की धमकी दी। उसने कार्यालय को बम से उड़ाने की भी धमकी दी है।

पुलिस अधिकारीयों ने कहा कि बैंक कार्यालय के सहायक सुरक्षा प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव की ओर से गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई गई। इसके मुताबिक, फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय मोहम्मद जिया उल अली के तौर पर दिया और कहा कि बैंक को उसका 10 लाख रुपये का कर्ज मंजूर करना होगा। अधिकारी ने कहा, ‘फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी थी कि अगर कर्ज मंजूर नहीं किया गया तो एसबीआई के अध्यक्ष का अपहरण कर हत्या कर दी जाएगी और बैंक के कॉरपोरेट दफ्तर को बम से उड़ा दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि नरीमन प्वाइंट इलाके के कॉरपोरेट सेंटर स्थित एसबीआई चेयरमैन के निजी सहायक के कार्यालय में धमकी भरा फोन कॉल आया था। अगले दिन इस संबंध में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फोन पश्चिम बंगाल से किया गया था, लिहाजा मुंबई पुलिस का एक दल संदिग्ध का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए कोलकाता रवाना हो गया है।

पुलिस की एक टीम बंगाल भेजी गई
ऑफिसर के मुताबिक, पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उस फोन नंबर के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) हासिल कर लिए गए हैं, जिससे धमकी भरा कॉल आया था। मुंबई पुलिस के एक दल को आरोपी को पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल भेजा गया है। देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई का नेतृत्व वर्तमान में दिनेश कुमार खारा कर रहे हैं।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker