[6:54 am, 07/01/2021] Reporter Akanksha Raipur: सात ट्रकों में सवार पांच सौ किसानों ने भरी हुंकार, कहा- रोक सको तो रोक लो।
रायपुर टाटीबन्ध,गुरुद्वारे से किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।हमारी संवाददाता आकांक्षा तिवारी से हुई खास बातचीत में किसान नेताओं ने अपनी बातें रखीं।उन्होंने कहा – यहां आओ,देखो एक – एक आदमी की जांच पड़ताल करो। कोई किसान मिलेगा,कोई व्यापारी मिलेगा,कोई मजदूर मिलेगा लेकिन दिल्ली पहुंचते ही सरकार इन्हें खालिस्तानी,आतंकवादी घोषित कर देगी।

जब हमारी संवाददाता ने उनसे पूछा – इस वक्त दिल्ली में कड़ाके की ठन्ड है,आपको पता है वहां बारिश भी हो रही है,वहां जाकर कई मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा,फिर भी आप क्यों जाना चाह रहे हैं?
इस पर उनका जवाब था -हम सब किसान हैं,ये कानून किसानों के लिए बना है और जब किसान बोल रहे हैं कि इस कानून की हमें जरूरत नहीं है तो फिर क्यों इस कानून को हम पर लादा जा रहा है?हम यहां राजनीति करने के लिए नहीं आए हैं।हम केवल व्यवस्था में जो गड़बड़ी है उसमें सुधार चाहते हैं।