18+CrimeMPnewsmrlStatesTodays Breaking
Trending

VIDEO : सोशल मीडिया स्टार नेहा मिश्रा ने मंदिर की सीढ़ियों पर किया फूहड़ डांस, गृह मंत्री ने दिया FIR का आदेश, बजरंग दल ने कहा होगा लड़की का सामाजिक बहिष्कार

Watch VIDEO : Social media star Neha Mishra did slut dance on the steps of the temple, Home Minister ordered FIR, Bajrang Dal would have said social boycott of the girl

MP BIG BREAKING : मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर के प्रसिद्ध माता बम्बरबैनी मंदिर का हैं। यहां नेहा मिश्रा नाम की एक लड़की जो instagram स्टार भी है, ने मंदिर की सीढ़ियों पर फिल्मी गाने मुन्नी बदनाम हुई पर एक रील बनाई और उसे अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपलोड किया। जिस पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज की है और लड़की के सामाजिक बहिष्कार की मांग की है। जिस समय मंदिर में वीडियो बनाया जा रहा था, तब माता बम्बरबैनी के दर्शन के लिए काफी श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ था।। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी किया है। लोग वीडियो को लेकर तरह-तरह की और तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी निंदा करते दिख रहे हैं। कुछ लोगों ने बुंदेलखंड की प्रसिद्ध माता बम्बरबैनी के पवित्र मंदिर में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए और मंदिर की मर्यादा भंग करने का आरोप लगाते हुए युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।

वीडियो बनाने वाली लड़की का नाम नेहा मिश्रा है जो लवकुशनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उसके लगभग 4 लाख 12 हजार फॉलोअर्स हैं। दरअसल युवती ने अपने दोस्त की मदद से यह वीडियो शूट किया और इसे अपने इंस्टाग्राम पर डाल सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति दर्ज की। वहीं इसे लेकर बजरंग दल ने युवती की हरकत पर आलोचना व्यक्त की है। बजरंग दल के जिला संयोजक जीतेन्द्र शर्मा ने कहा कि कुछ असभ्य लड़कियों द्वारा पैसों की लालच में देवी देवताओं के मंदिरों में अश्लील वीडियो बनाया जाता है। अर्धनग्न वस्त्रों का प्रदशर्न मंदिर की सीढ़ियों पर किया जाता है। साथ ही देवी देवताओं के मंदिरों की मान मर्यादा को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी लड़कियों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।

छतरपुर में माता के मंदिर की सीढ़ियों पर नेहा नाम की लड़की नए फिल्मी गानों पर फूहर डांस करते हुए 2 वीडियो इंस्टाग्राम में पोस्ट की थी। जिसके बाद कई हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताते हुए गृह मंत्री और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। अब मामले में मध्य प्रदेश के छतरपुर में नवरात्रि के दौरान मंदिर की सीढ़ियों पर डांस करने के मामले में सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंदिर की सीढ़ियों पर अशोभनीय कपड़ों में डांस करने के मामले में डांस करने वाली लड़की नेहा मिश्रा के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेहा पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने की एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker