MUMBAI : बॉलीवुड में अदाकारी सिर्फ परदे पर ही नहीं परदे के बाहर भी होती है, जहां अक्सर मामला हास्यप्रद भी हो जाता है, ऐसी ही एक बात फिर सामने आई जब शिल्पा शेट्टी एक इवेंट में टूटी टांग लेकर व्हीलचेयर पर पहुंची, जहां एक झटके में सारे कैमरों का रुख उनकी ओर मुड़ गया, और फैंस के साथ मीडिया ने भी उन्हें चरों तरफ से घेर लिया, इस दौरान शिल्पा डरी हुई नजर आई कि कहीं कोई उनके टूटे पैर पर गिर ही न जाए. बहरहाल उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल ही रही है, जिसे देख लोग उनके जमकर मजे ले रहे है।
ट्रोल करने वालों ने क्या कहा ..
• एक बोले – चेयर पर कर्मा लिखा हुआ है।
• एक ने लिखा- टांग टूट गई है फिर भी इन लोगों को पब्लिसिटी करना है।
• एक ने शिल्पा शेट्टी को सलाह दी- घर पर रह लेती, इतना सब करने की क्या जरूरत थी।
• एक बोला- टांग से ज्यादा मेकअप जरूरी था।
• एक ने पूछा- अब क्या किया राज कुंद्रा ने।
• एक ने पूछा- टांग टूटने के बाद ये इतनी ड्रेसअप कैसी हुई।
• एक ने ताना मारते हुए कहा- ये लोग अपनी अपनी सेहत का इतना ध्यान रखते है, फिर भी टांग टूट गई, इनसे तो हम बेहतर है।
• एक बोला पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते है ये लोग।
https://www.instagram.com/reel/Chxfglphg3R/?utm_source=ig_web_copy_link