18+ Celebrity SandalsBollywoodMumbaiPage3RIO1 INTERNATIONAL
Trending

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का सनसनीखेज खुलासा,

newsmrl .com Sensational disclosure of Shilpa Shetty's husband Raj Kundra, update by rihan Ibrahim

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने पहली बार अपनी पहली शादी और एक्स-वाइफ कविता के बारे में एक लंबा इंटरव्यू दिया है।

राज ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से कविता के एक पुराने इंटरव्यू के आधार पर शिल्पा पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं और इसीलिए उन्होंने खुद खुलकर सामने आने का फैसला लिया। राज ने इस लंबे इंटरव्यू में काफी सारी बातें बोली हैं।

हमारे सहयोगी ETimes को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राज ने कहा, ‘मैं इस मुद्दे पर सालों बाद बात करके हल्का महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं सच बोल पा रहा हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि अब कविता इस बारे में क्या कहती हैं। मेरी मां ने मेरी पूर्व पत्नी कविता और मेरी बहन के पति वंश को एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में कई बार रंगे हाथों पकड़ा था। यहां 2 परिवार बर्बाद हो रहे थे और उन्होंने जरा सा भी नहीं सोचा।’

तलाक के बाद अपनी एक्स-वाइफ कविता से बात किए जाने पर राज ने कहा, ‘मैंने न तो कभी कविता से बात की और न ही करना चाहता हूं। मैंने अपनी बेटी से जरूर मिलने की कोशिश की मगर कविता की फैमिली ने कभी ऐसा होने नहीं दिया। मुझे पता है कि जब सही समय आएगा, मेरी बेटी मेरे पास आ जाएगी। मैंने केवल अपनी बेटी को 40 दिन देखा है। फिर शिल्पा से शादी के बाद मैं इंडिया आ गया। कविता नहीं चाहतीं कि मैं अपनी बेटी से मिलूं और उस समय पर कोर्ट ने भी कविता के पक्ष में ही फैसला दिया।’

राज ने आगे कहा, ‘जब मैंने वायरल होते पुराने आर्टिकल शिल्पा को भेजे तो वह नहीं चाहती थीं कि मैं इस बारे में बात करूं। ये आर्टिकल खासतौर पर उनके बर्थडे के ठीक बाद वायरल हुए और इससे मुझे काफी झटका लगा। कविता ने मुझे धोखा दिया ठीक है मगर जिस तरह 2 परिवार बर्बाद हुए उसके लिए मैं उन्हें कभी माफ नहीं कर सकता। मेरे इंटरव्यू से शिल्पा नाराज हैं मगर सच को कभी न कभी सामने आना ही था।’

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker