बॉलीवुड जगत से बहुत ही दुखद खबर है. टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत हो गई है. सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 साल थी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है. हार्ट अटैक के बाद आज उन्हें मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई.
उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में थे. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर बॉलीवुड के साथ टीवी सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं.
आइए देखें किस सेलिब्रिटी ने अपने ट्वीट में क्या कहा।
सलमान खान का ट्वीट लिंक
अक्षय कुमार का ट्वीट लिंक
कपिल शर्मा का ट्वीट लिंक
किआरा आडवाणी का ट्वीट लिंक
अजय देवगन का ट्वीट लिंक
असीम रियाज का ट्वीट लिंक
परिणीति चोपड़ा का ट्वीट लिंक
मनीष पॉल का ट्वीट लिंक
संबित पात्रा का ट्वीट लिंक
पुण्य प्रसून बाजपेई का ट्वीट लिंक
इनके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर सोनू सूद, फराह खान, रितेश देशमुख, बिंदु दारा सिंह, हिमांशी खुराना, डॉली बिंद्रा और सौम्या टंडन जैसी सितारों ने शोक जताया है. सिद्धार्थ को आखिरी बार बिग बॉस ओटीटी के मंच पर देखा गया था,जहां वो शहनाज गिल के साथ पहुंचे थे. काम की बात करें तो सिद्धार्थ आखिरी बार एकता कपूर कीी वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में नजर आए थे. इसमें उन्होंने अगस्तय का किरदार निभाया था.
सिद्धार्थ को आखिरी बार बिग बॉस ओटीटी के मंच पर देखा गया था,जहां वो शहनाज गिल के साथ पहुंचे थे. काम की बात करें तो सिद्धार्थ आखिरी बार एकता कपूर कीी वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में नजर आए थे. इसमें उन्होंने अगस्तय का किरदार निभाया था.