BJPNational BreakingPoliticsTodays Breaking
Trending

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन हुईं पंचतत्व में विलीन, बॉलीवुड और राजनीती समेत देश विदेश के तमाम सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

PM Narendra Modis mother Heeraben merged with Panchatattva, all the celebs including Bollywood and politics paid tribute

AHEMDABAD : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी ने अहमदाबाद में अपनी आखिरी सांस ली। (Heeraben Modi) पंचतत्व में विलीन हो चुकी हैं। शुक्रवार को 100 वर्षीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां का अंतिम संस्कार किया और सोशल मीडिया पर भी उन्हें याद किया। हीराबेन के निधन पर देश विदेश के तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में सिनेमाजगत के सितारों ने भी उन्हें याद किया। अक्षय कुमार, अजय देवगन, कपिल शर्मा, स्वरा भास्कर, कैलाश खेर, अनुपम खेर सहित कई सेलेब्स ने हीराबेन को श्रद्धांजलि दी है।

RSS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीया माता जी हीरा बा के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया। इस दु:खद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। !!ॐ शान्तिः!!

RAHUL GANDHI

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।

YOGI AADITYA NAATH

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा,

एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!

RAVI KISHAN
अभिनेता व राजनेता रवि किशन ने ट्वीट करते हुए लिखा,’माँ ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है। दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व परिजनों के प्रति समस्त भारत की गहन संवेदनाएं। ॐ शांति!’

AKCHAY KUMAR
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार  ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे नरेंद्र मोदी जी.. ॐ शांति।’

SONU SOOFD
अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट किया, ‘आदरणीय मोदी जी, माँ कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी। ओम् शांति..।’

AJAY DEWGAN
अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट में लिखा, ‘हीराबेन मोदी जी के निधन पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। एक साधारण और सिद्धांतवादी महिला, जिन्होंने बेटे के तौर पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छी परवरिश दी। शांति। पीएम और उनके परिवार को ताकत मिले।’

KAPIL SHARMA
कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा ने ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी,माँ का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं🙏 ओम शांति।’

KANGNA RANAUT
इससे पहले कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी दिवंगत मां हीराबेन के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर को  शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा- ‘ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे। ओम शांति।’

ANUPAM KHER
अनुपम खेर ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा… पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशीर्वाद आपके ऊपर है। मेरी माँ का भी।’

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker