BJPBollywoodBusinessEntertainmentMahrashtraMetro CityMPNational BreakingTodays BreakingUttar Pradesh
Trending

Pathan Movie: एमपी, यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र में पठान फिल्म विवाद के बीच VHP ने कहा अब नहीं करेंगे फिल्म का विरोध!

Pathan Movie, Hindu organizations in MP, UP, Gujarat and Maharashtra oppose Pathan, police notice to Bajrang Dal workers, VHP said will not oppose the film now!

DELHI : विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा, “फिलहाल विहिप फिल्म पठान का विरोध नहीं करेगी. हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म में किए गए बदलाव सही हैं. फिल्म देखने के बाद अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो हम फिल्म का विरोध करने पर पुनर्विचार करेंगे.”

इससे पहले, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं चेतावनी दी थी कि अगर उनके ऐतराज के बाद भी फिल्म ‘पठान’ रिलीज होती है तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से इसका विरोध किया जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने नोटिस जारी किया है.

MAHARASHTRA :  पठान फिल्म का विरोध करने वाले बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को ठाणे पुलिस ने नोटिस दिया है. इससे पहले, कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में कई जगह फिल्म का पोस्टर फाड़कर विरोध जताया था.

GUJRAT : गुजरात में तो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धमकी तक दी थी कि वो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. वहीं अब पुलिस का कहना है कि दक्षिणपंथी संगठन ने फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला.

MADHY PRADESH : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फिल्म पठान के पहले शो से पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यहां विरोध प्रदर्शन किया है। पूरे मध्य प्रदेश के साथ साथ ग्वालियर में शहर के फूलबाग चौराहे पर स्थित डीडी मॉल में फिल्म पठान का पहला शो शुरू होने से पहले कि बजरंग दल के कार्यकर्ता थियेटर पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की जय श्रीराम के नारे भी लगाए। सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है।सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता रैली के रूप में डीडी मॉल पहुँचे, जहाँ थिएटर में लगी फिल्म पठान न चलने की चेतावनी दी। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि सभी थियेटरों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हर चौराहे पर, थियेटर और मॉल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

UTTAR PRADESH : आगरा में बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वो और उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं. पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता कई सिनेमाघरों पर पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला. हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि संगठन किसी कीमत पर ‘पठान’ फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का विरोध कर रहे दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ दिया.

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker