ऑस्कर में नोमैडलैंड की धूम, बेस्ट फिल्म सहित तीन अवॉर्ड जीता, यहां है ऑस्कर विजेताओं की पूरी लिस्ट
93वें एकेडमी अवॉर्ड्स में कई ऐसे अवॉर्ड्स मिले हैं जिनसे इतिहास रचा गया है। फिल्मनो मेंस लैंड के लिए इस बार क्लोइ चाओ ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है। वह ऐसी दूसरी महिला हैं जिन्होंने ऑस्कर में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार हासिल किया है। साथ ही झाओ यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत एवं एशियाई महिला हैं।
इसके अलावा फिल्म मिनारी के लिएYuh-Jung Youn ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। ये पुरस्कार जीतने वाली वो पहली कोरियन महिला बन गई हैं।
ऑस्कर में इस बार नोमैडलैंड ने ज्यादा तीन पुरस्कार जीते हैं।ये बेस्ट फिल्म बनी है और साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस और डायरेक्टर का अवॉर्ड इसी फिल्म ने अपने नाम किया है।
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘द फादर’ के लिए एंथनी हॉपकिंस को मिला है।वहीं, Daniel Kaluuya को फिल्म Judas and the Black Messiah के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड Soul को मिला है। इसी फिल्म ने बेस्ट ओरेजिनल स्कोर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है।
आपको बताते हैं कि किस फिल्म ने कौन सा अवॉर्ड जीता है.
- बेस्ट पिक्चर – नो मेंस लैंड
- बेस्टर एक्टर-एंथनी हॉपकिंगस, The Father
- बेस्ट एक्ट्रेस-Frances McDormand, Nomadland
- बेस्ट डायरेक्टर- क्लोइ चाओ (Chlo Zhao) Nomadland
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- Yuh-Jung Youn, Minari
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- Daniel Kaluuya, Judas and the Black Messiah
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर- Another Round
- बेस्ट एनिमेटेड फीचर-Soul
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- My Octopus Teacher
- बेस्ट ओरिजिनल स्कोर-Soul
- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- Fight for You, Judas and the Black Messiah
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – Mank
- बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले – Promising Young Woman
- बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले – The Father
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग- Sound of Metal
- बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग- Ma Raineys Black Bottom
- बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन- Ma Raineys Black Bottom
- बेस्ट साउंड- Sound of Metal
- बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट्स- Two Distant Strangers
- बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट्स- If Anything Happens I Love You
- बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स- Colette
- बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- Tenet
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन -Mank