AK03 NORTH INDIABollywoodEntertainmentMumbaiPage3
Trending

सोशल मीडिया पर आज सलमान खान को बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई

newsmrl.combollywood exclusive report by akanksha tiwari

[7:18 pm, 27/12/2020] newsmrl reporter Akanksha Raipur: अपनी जिंदगी के अनेकों उतार-चढ़ाव देख चुके सलमान खान आज 27 दिसंबर को 55 वर्ष के हो गए. तमाम आलोचनाओं के बाद भी वह आज भी नंबर वन की पोजीशन पर बने हुए हैं. बॉलीवुड समेत तमाम क्षेत्रों के दिग्गजों में सलमान खान को जन्मदिन की बधाई देने का तांता लगा रहा

कैटरीना ने सलमान के जन्मदिन पर किया स्पेशल विश,कहा-“एक महान इंसान”। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपना 55 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।उन्हें अपने प्राइवेट बर्थडे सेलिब्रेशन में अपने करीबी दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ उनके पनवेल फार्महाउस में देखा गया। उनका सोशल मीडिया उनके बॉलीवुड सहयोगियों एवं फैंस के बधाइयों से गुलजार है।

सलमान खान की क्लोज फ्रेंड तथा उनकी स्पेशल को-स्टार कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान के जन्मदिन पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है-“जन्मदिन मुबारक हो महान सलमान खान”और साथ में एक लाल दिल वाला इमोजी भी डाला है।

इस बीच कैटरीना की बहन, इसाबेल ने भी सलमान के लिए सोशल मीडिया पर हार्दिक शुभकामनाएं साझा की है जिसमें लिखा है “जन्मदिन की शुभकामनाएं @beingsalmankhan आपका दिन मंगलमय हो।”






https://instagram.com/stories/madhuridixitnene/2473219047603292130?igshid=1cnlpe1kkr018 

https://instagram.com/stories/kareenakapoorkhan/2473241568248056738?igshid=5k0tvpcq1f23


https://instagram.com/stories/therealkarismakapoor/2473230510845604819?igshid=5fi71gqy3y1j


https://instagram.com/stories/reallyswara/2473357767783304974?igshid=13scg7hrtxpuz



फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने भी ट्विटर पर सलमान और कैटरीना अभिनीत अपनी फिल्म “टाइगर जिन्दा है”से सलमान खान की एक तस्वीर डाला है जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया-“हैप्पी बर्थडे @beingsalmankhan bhai …. दम से सुलतान, जज्बे से टाइगर और दिल से भारत “।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker