BollywoodLife StyleMumbai NewsPage3
Trending

माधुरी दीक्षित ने मुंबई में खरीदा 48 करोड़ रुपए का सी-फेसिंग फ्लैट, अब तक इसी कॉलोनी में रहती थीं 12 लाख रूपए प्रतिमाह किराए में

Madhuri Dixit bought a sea-facing flat of Rs 48 crore in Mumbai, till now used to live in this colony for Rs 12 lakh per month in rent

MUMBAI : मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम नेने ने हाल ही में एक अपार्टमेंट खरीदा है, कहा जा रहा है उन्होंने इसका रजिस्ट्रेशन 28 सितंबर को ही कराया है। उन्होंने इस फ्लैट के लिए 1.07 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी चुकाई है। मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित माधुरी का ये घर 5384 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी का ये फ्लैट 53वीं फ्लोर पर स्थित है, जिसे उन्होंने 90 हजार प्रति रुपए स्क्वायर के हिसाब से खरीदा है। माधुरी कुछ महीनों पहले इसी सोसाइटी में रेंट पर शिफ्ट हुई थीं, जिसका किराया वो 12 लाख रुपए प्रति महीने दे रही हैं, इसमें 7 कार पार्किंग स्लॉट भी हैं। उनके इस फ्लैट की कीमत 48 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उनके इस घर से समंदर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है।ऐसे में इसे अब तक की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker