AssamBengalBihar JharkhandCentral Operated StateChhattisgarhGOAHimachalJammu KashmirLifestyleMahrashtraMarketMONEYMPNational BreakingPunjabRajasthanStatesTodays BreakingUttar PradeshUttarakhand

LPG Price: नए साल के पहले दिन देश में महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानिए आपके शहर में अब गैस सिलेंडर का नया दाम

LPG Price: Gas cylinder became costlier in country on first day of new year, know new price of gas cylinder in your city

DELHI : LPG cylinder Price Hike Today : आज से नए साल 2023 (New year 2023) की शुरुआत हो गई है. गैस वितरण कंपनियों ने नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 (1 January 2023) को आम लोगों को एक बड़ा झटका दिया है. देशभर में आज से गैस सिलेंडर (LPG Price Hike) खरीदना महंगा हो गया है. रविवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में  25 रुपये तक का इजाफा किया गया है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अब आपको सिलेंडर खरीदने के लिए कितनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि आज आपके शहर में गैस सिलेंडर का लेटेस्ट प्राइस (LPG  Latest Cylinder Price) क्या है…

हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

लेकिन अगर घरेलू गैस सिलेंडर के रेट्स (Gas Cylinder Price) की बात करें तो इसकी कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. आज दिल्ली में  घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये और  चेन्नई में 1068.5  के भाव पर मिल रहा है

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये तक बढ़े

1 जनवरी 2023 यानी आज (LPG  Cylinder Price Today) से कॉमर्शियल सिलेंडर यानी 19 किलो वाला गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. अब आपको कॉमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. हालांकि, इसमें थोड़ी राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. आज भी  घरेलू एलपीजी सिलेंडर कीमत स्थिर बनी हुई हैं.

जानें कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का लेटेस्ट प्राइस:

  • राजधानी दिल्ली – 1769 रुपये.
  • मुंबई – 1721 रुपये.
  • कोलकाता – 1870 रुपये.
  • चेन्नई – 1917 रुपये.

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker