CongressDiseaseRajasthan
Trending

राजस्थान मुख्यमंत्री ने पोस्ट कोविड कॉउंसिलिंग और कोविड वैक्सीनेशन के बारे में क्या कहा, जानें

newsmrl.com rajasthan update by Cherry Goswami

10:43 pm, 04/01/2021] Reporter Cherry rajasthan: राजस्थान मुख्यमंत्री ने पोस्ट कोविड कॉउंसिलिंग और कोविड वैक्सीनेशन के बारे में क्या कहा, जानें

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में कोरोना की स्थिति के बारे में कहा कि ‘प्रदेश में कोरोना महामारी अभी निंयत्रण में है।रिकवरी रेट 96.14% हो गई है। एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार के नीचे आ गई है।मृत्युदर 1% से कम है।प्रदेश में सभी टेस्ट विश्वसनीय RT-PCR पद्धति से करने के बाद भी पिछले महीने में पॉजिटिवटी रेट 5% से नीचे रही है।ये सभी अच्छे संकेत हैं।’

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि’ इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं कि हम लापरवाही बरतने लगें। अगर आमजन ने पूर्व की तरह सावधानी नहीं बरती तो हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कोविड से ठीक हुए लोगों के बारे में कहा कि ‘कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके लोगों में पोस्ट कोविड समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इन समस्याओं को नजरअंदाज करना परेशानी का कारण बन सकता है।’
उन्होंने कहा कि ‘कोविड से ठीक हुए लोगों को थकान, तनाव, सांस, दिल, दिमाग एवं किडनी की समस्याएं और मानसिक परेशानियां हो सकती हैं।कोई भी परेशानी दिखने पर इसे नजरअंदाज ना करें एवं डॉक्टर से संपर्क करें।विशेषज्ञों का मत है कि कोविड से ठीक होने के बाद भी दो महीने तक डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए।’

पोस्ट कोविड मरीज कॉउंसलिंग के लिए कर सकते हैं कॉल
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘राज्य सरकार ने प्रत्येक जिला अस्पताल में उपचार हेतु पोस्ट कोविड क्लिनिक की स्थापना की है। अब तक करीब 14 हजार लोगों ने यहां उपचार का लाभ लिया है। पोस्ट कोविड मरीज अपनी काउंसलिंग हेतु 181 पर कॉल कर सकते हैं।

ड्राई वैक्सीन का दौर शुरू
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि ‘कोरोना वैक्सीन को लेकर राजस्थान सरकार की तैयारी पूरी है। कल प्रदेश के 7 जिलों में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया जो सफल रहा। वैक्सीन आने पर तय प्रॉटोकोल के अनुसार प्रदेश के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना की तरह वैक्सीनेसन का भी शानदार प्रबंधन किया जाएगा।’

राजस्थान में वैक्सीनेशन जल्द ही शुरू होने की उम्मीद
राजस्थान मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि ‘ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को मंजूरी दे दी है ये एक सुखद खबर है, उम्मीद करते हैं कि प्रोटोकॉल्स के हिसाब से जल्द ही राजस्थान में भी वैक्सीनेशन शुरू कर पाएंगे।’

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker