18+ Celebrity SandalsBengalBJPBollywoodCentralCMCrimeEntertainmentMS09 WEST INDIAMumbaiPage3PMPoliticsTMC
Trending

ममता बैनर्जी के खिलाफ गलतबयानी करते ही कंगना का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड

newsmrl.com kangna banned on tweeter update by Kiran rawat

कंगना रनौत का ट्व‍िटर अकाउंट मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया है. माना जा रहा है कि बंगाल चुनाव पर‍िणाम में ममता बनर्जी पर की गई ट‍िप्पणी के बाद कंगना के ट्व‍िटर अकाउंट पर ताला लगा दिया गया है.

कंगना ने ट्वीट कर ममता बनर्जी के ल‍िए आपत्त‍िजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद से ही यूजर्स कंगना को बुरा-भला कह रहे थे. अब ऑफिश‍ियल तौर पर कंगना का ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.

क्या है मामला –

बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद से कंगना रनौत लगातार विवादित बयानबाजी कर रही थी। बंगाल की तुलना कश्मीर से करने और पीएम मोदी को सुपर गुंडई करने की सलाह देने के बाद उन्होंने ममता बनर्जी को खून की प्यसी ताड़का बोल दिया था
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत आजकल अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर बयानबाजी और आपत्तिजनक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कंगना रनौत खुलेतौर पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सपोर्टर हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद से कंगना ने कई अजीब बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं जिनके कारण उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था

कंगना ने मंगलवार 4 मई 2021 की सुबह एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी की तुलना हिंदू पौराणिक ग्रंथों में वर्णित राक्षसी ताड़का से कर दी थी। कंगना ने बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा पर अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं गलत थी। वह रावण नहीं है। रावण महान राजा था, उसने दुनिया का सबसे अमीर देश बनाया था, महान प्रशासक, ज्ञानी और वीणा बजाने वाला पूरी तरह सक्षम राजा था। मगर यह खून की प्यासी राक्षसी ताड़का है। जिन लोगों ने इन्हें वोट दिया तुम्हारे भी हाथ खून से रंगे हुए हैं।’

लोग इस पर काफी आपत्ति जता रहे थेऔर इसे गुजरात दंगों से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि कंगना सीधे तौर पर गुजरात दंगों के लिए मोदी को जिम्मेदार मान रही हैं और हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं। लोगों ने कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए जाने की भी बात कही थी।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker