दरअसल प्रियंका चोपड़ा,राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म द व्हाइट टाइगर भी अडेप्टेड स्क्रीन-प्ले केटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई थी।
इसी बात को लेकर एक ऑस्ट्रेलियन पत्रकार ने प्रियंका की काबिलियत पर सवाल उठाया था
वहीं प्रियंका ने भी बड़े ही शानदार ढंग से उस पत्रकार को जवाब दिया।जिसके बाद पीटर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
बता दें कि प्रियंका की योग्यता पर सवाल उठाने वाले इस पत्रकार का नाम पीटर फोर्ड है।प्रियंका को लेकर पीटर ने बीती रात एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, इन दोनों के प्रति कोई असम्मान नहीं है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि फ़िल्मों में उनका योगदान उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशंस की घोषणा करने के काबिल बनाता है।
वहीं पत्रकार के इस सवाल से गुस्सा होकर प्रियंका ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी सभी फिल्मों की लिस्ट भी दिखाई और लिखा कि, कोई क्वालीफाई कैसे होता है, इस पर आपके विचार जानना चाहूंगी।आपके लिए यहां मेरी 60 से अधिक फिल्मों की लिस्ट है।
वहीं प्रियंका के पत्रकार को दिए इस करारे जवाब के लिए फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। मीडिया भी इसपर प्रियंका का खूब समर्थन कर रही है।
