ArmyCrimeDark NewsJammu KashmirNational BreakingStatesTodays Breaking

J&K BREAKING: कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, डल झील में घूम रहे आम नागरिकों पर ग्रेनेड से हमला

J&K BREAKING Terrorists attack civilians roaming in Dal Lake with grenades in Kashmir

J&K : कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि त्राल के बेहगुंड इलाके में लगभग 10-12 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस और सेना इसे नष्ट करने के काम पर है। दरअसल पिछले कई आतंकी योजनाओं को जिस तरह सुरक्षा बालों ने नाकाम किया है, उसके बाद से बौखलाए आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दे दिया, आतंकियों ने डल झील के किनारे मुगल गार्डन में घूम रहे आम नागरिकों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आतंकवादियों ने एक हथगोला फेंका था।

धमाके में कुल 09 आम नागरिक घायल हुए हैं, जिनमे से सात घायलों को एसएचएमएस अस्पताल ले जाया गया और दो को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस धमाके को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आतंकियों को पकड़ने का काम शुरू हो गया है।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker