J&K : कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि त्राल के बेहगुंड इलाके में लगभग 10-12 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस और सेना इसे नष्ट करने के काम पर है। दरअसल पिछले कई आतंकी योजनाओं को जिस तरह सुरक्षा बालों ने नाकाम किया है, उसके बाद से बौखलाए आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दे दिया, आतंकियों ने डल झील के किनारे मुगल गार्डन में घूम रहे आम नागरिकों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आतंकवादियों ने एक हथगोला फेंका था।
धमाके में कुल 09 आम नागरिक घायल हुए हैं, जिनमे से सात घायलों को एसएचएमएस अस्पताल ले जाया गया और दो को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस धमाके को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आतंकियों को पकड़ने का काम शुरू हो गया है।