18+ Celebrity SandalsBollywoodCrimeDark NewsMumbaiNational BreakingTodays Breaking
Trending

BOLLYWOOD EXCLUSIVE : कभी सलमान के फार्म हाउस पर फुर्सत के पल बिताने वाली जैकलिन, अब काटती हैं कोर्ट के चक्कर, मिली अंतरिम जमानत के रूप में थोड़ी सी राहत

Jacqueline, who once spent leisure time at Salmans farm house, now in courts affair, got some relief in the form of interim bail

MUMBAI : कभी सलमान के साथ नाम जुड़े होने के गर्व के साथ जीने वाली जैकलिन को आज अपने सबसे बुरे दिनों का सामना करना पड़ रहा जहां उन्हें हिंदुस्तान के शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर की पार्टनर होने की शक भरी निगाहों से देखा जा रहा, अब कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रही जैकलिन को थोड़ी सी राहत मिली है उन्हें कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। अर्थात नियमित जमानत पर फैसला आने तक उन्हें अंतरिम जमानत के रूप में थोड़ी राहत मिली है। इससे उन्हें आकस्मिक गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा जज ने अभी रेग्युलर बेल पर ईडी से जवाब मांगा है। जैकलीन फर्नांडिस की ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी से 21 सितंबर को दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने सात घंटे पूछताछ की थी। लीपाक्षी ने अपने बयान में जैकलीन और सुकेश को लेकर कई खुलासे किए। इधर बॉलीवुड एक्ट्रेस अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा। जिसके बाद जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने जैकलीन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।

आरोप है कि इस मामले में कई सेलेब्रिटी और रसूकदार लोग शामिल हो सकते हैं। जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेशी के लिए सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। जैकलीन फर्नांडीज के वकीलों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका दायर की थी। उन्हें सुकेश चंद्रशेखर मामले में कनेक्शन के चलते कोर्ट द्वारा समन किया गया था।

सुकेश चंद्रशेखर की 200 करोड़ की ठगी वाले मामले में अभी तक जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से पूछताछ की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ने हाल ही में एक्ट्रेस से 15 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद पटियाला कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ा और जैकलीन को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया था। जैकलीन फर्नांडिस आज कोर्ट में पेश हुईं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की पूछताछ के बाद ये जानकारी और भी पुख्ता हो गई कि सुकेश और जैकलीन का कनेक्शन है। ED की चार्जशीट में दावा किया कि सुकेश चंद्रशेखर द्वारा की गई ठकी का फायदा जैकलीन फर्नांडिस को भी मिला है।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker