MUMBAI : करोड़ों रुपये की ठगी के मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस की वज़ह से जैकलीन फर्नांडिस के लिए अब ये साल बहुत मुश्किलों भरा नजर आ रहा है। अब इस मामले में ताजा खबर ये है कि जैकलीन को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी करते हुए 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। ईडी का मानना है कि जैकलीन को सुकेश की जालसाजी का पता था। ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग ऐक्ट के तहत अटैच किया है। ED ने जैकलीन को इस मामले में आरोपी बनाया है। इस मामले में पहले हुई जांच में सामने आ चुका है कि जैकलीन को सुकेश ने करीब 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट्स दिए थे। सुकेश चंद्रशेखर के 215 करोड़ रुपये की वसूली के केस में फंसी जैकलीन फर्नांडिस से इस केस को लेकर पहले कई राउंड पूछताछ हो चुकी है। जांच में सामने आया है कि सुकेश ने जैकलीन ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लोगों को भी कीमती तोहफे दिए थे। उसने जैकलीन फर्नांडिस को करोड़ों रुपये के महंगे गिफ्ट्स दिए थे, जिनमें गुच्ची और शेनल के डिजाइन बैग्स, गुच्ची के जिम वेयर, लुई विटॉन के दो जोड़े जूते, दो डायमेंड इयररिंग्स, मल्टी कलर स्टोन के दो ब्रेसलेट और हेमीज ब्रेसलेट शामिल थे। इसके अलावा नौ-नौ लाख की तीन बिल्लियां, अरबी घोड़ा और एक मिनी कूपर कार भी सुकेश ने गिफ्ट्स के रूप में दिया था। हालांकि, जांच एजेंसी से पूछताछ में जैकलीन ने बताया था कि कार उन्होंने लौटा दी थी।
इधर जैकलीन ने ED पर आरोप लगाया कि नोरा फतेही और कुछ दूसरे सिलेब्स को भी सुकेश चंद्रशेखर ने गिफ्ट्स देकर ठगा था, लेकिन उन्हें गवाह बना लिया गया और मुझे आरोपी। मामले की जांच के दौरान पक्षपात के आरोप भी लगाए हैं। जैकलीन ने कहा साफ-साफ दिख रहा है कि जांच एजेंसी बदनीयती, प्रेरित और पक्षपात पूर्ण रवैये के साथ जांच कर रही है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है।