ChhattisgarhED CBI RAW NIATodays Breaking
Trending

CG BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में IT RAID. शराब और स्टील कारोबारियों पर इनकम टैक्स का छापा

IT Raid in Chhattisgarh. Income tax raid on liquor and steel traders

RAIPUR : रायपुर और रायगढ़ में इनकम टैक्स की एक टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापे मारे। इसमें रायपुर के 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है।

रायगढ़ में नटवर रतेरिया व CA अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। वहीं ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल उनके पुत्र सुनील व अनिल के यहां इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापा मारा है। बुधवार सुबह शुरू हुई कार्रवाई में एक स्टील और शराब कारोबारी शामिल हैं। इनके ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker