AccidentDark NewsNational BreakingSportsTodays BreakingUttarakhand
Trending

EXCLUSIVE VIDEO: दिल्ली से उत्तराखंड जाते भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का रुड़की में एक्सीडेंट, धू धू कर जली कार, देखिए वीडियो

Indian cricket team player Rishabh Pant traveling met with an accident in Roorkee, car burnt to ashes, watch video

UTTRAKAHAND : दिल्ली से उत्तराखंड जाते समय भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया। रुड़की में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। कार एक्सीडेंट में पंत बाल-बाल बच गए। हालांकि, उन्हें काफी चोटें आई हैं। । एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई, क्रिकेटर ने कार का शीशा तोड़ बाहर निकल अपनी जान बचाई, हादसे के वक्त ऋषभ पंत की कार बहुत अधिक स्पीड में भी। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कार की हालत और हादसे वाले जगह के हालात को देखते हुए समझा जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयानक था। पंत की सलामती के लिए उनके फैंस ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

डिवाइडर से टकराने के बाद पंत की कार हवा में उड़ गई। एक पोल से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलटी। डिवाइडर से टक्कर वाली जगह से कार करीब 100-150 मीटर दूर जाकर गिरी। हादसे के बाद कार में आग भी लग गई। गनीमत रही कि पंत समय रहते कार का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे। विकेट के पीछे फुर्ती दिखाने वाले पंत ने दुर्घटना के समय भी ऐसा ही किया। दुर्घटना के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कार में आग लगने से पहले खुद को बाहर निकालने में कामयाब रहे। 

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पंत को पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। पंत को पैर, सिर, कमर और पीठ में काफी चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद क्रिकेटर को देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों ने उनके कुछ टेस्ट कराए हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर हैं।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker