AK03 NORTH INDIABusinessInternationalInternational BreakingMONEY
Trending

BUSINESS : भारत ने आर्थिक वृद्धि दर के मामले में चीन-ब्रिटेन को पछाड़ा पिछले एक साल में सबसे अधिक जीडीपी वृद्धि दर

India overtook China UK in terms of economic growth rate Highest GDP growth rate in last one year

BUSINESS : भारत ने बड़ी इकोनॉमी के मामले में ब्रिटेन को पछाड़ दिया है। पिछले एक साल में सबसे अधिक जीडीपी वृद्धि दर प्राप्त कर भारत दुनिया में सबसे तेज आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था का चेहरा बन गया है, बड़ी इकोनॉमी के मामले में भारत ने ब्रिटेन को भी पछाड़ दिया है। और इसी के साथ अब भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है। इससे पहले यह रैंकिंग ब्रिटेन के पास थी। लेकिन अब ब्रिटेन फिसलकर 6वें स्थान पर आ गया है। बता दें कि एक दशक पहले भारत सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में 11वें क्रम पर थे जबकि ब्रिटेन पांचवें नंबर पर था।

अप्रैल-जून तिमाही की चीन की वृद्धि दर सिर्फ 0.4 प्रतिशत रही है। इस हिसाब से चीन भारत की ग्रोथ के आसपास भी नहीं है। तमाम अनुमान बता रहे हैं कि सालाना आधार पर भी भारत के मुकाबले चीन पीछे रह सकता है। वहीं, ब्रिटेन की बात करें तो उसकी मुश्किलें आने वाले समय में और बढ़ सकती है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने बताया है कि भारत इस साल सालाना आधार पर डॉलर के मामले में ब्रिटेन से आगे निकल गया है।

हाल ही में भारत ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों से मालूम चलता है कि भारत दुनिया में सबसे तेज आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था है। यह आंकड़े ब्रिटेन की नई सरकार के लिए बड़ा झटका है। यह खबर इसलिए भी अहम है क्योंकि चालू वित्त वर्ष की पहली पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत रही जो पिछले एक साल में सबसे अधिक है। बता दें कि ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के सदस्‍य बोरिस जॉनसन के उत्‍तराधिकारी को चुनेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि नई सरकार में महंगाई और सुस्त इकोनॉमी सबसे बड़ी चुनौती होगी।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker