रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार काे कोरोना के 1147 नए संक्रमित मिले। इनमें रायपुर के 140 नए पॉजिटिव शामिल हैं। राहत की बात है कि सक्रिय मरीजों की संख्या अब 10 हजार के नीचे आ गई है प्रदेश में अब तक 35.80 लाख से ज्यादा कोरोना जांच हो चुकी है। इसमें 7.88 ही कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।पिछले 24 घंटे में राजधानी में एक समेत 12 मौत संक्रमिताें की माैत हुई है। । वहीं छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में 7 और 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल होगी।
‘‘रायपुर जिले में 161 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 53,186 हो गई. इनमें 726 लोगों की मौत हो चुकी है. दुर्ग में 90 नए मामले, सरगुजा में 56, राजनांदगांव में 52 और बिलासपुर में 46 नए मामले सामने आए हैं.’’ ‘‘14 मृतकों में रविवार को छह की मौत हुई, पांच की मौत शनिवार को हुई जबकि तीन की मौत इससे पहले हुई.’’ रविवार को 17,019 नमूनों की जांच हुई जिससे राज्य में अभी तक 35,80,201 नमूनों की जांच हो चुकी है.
अभ्यास में575 लोगों ने भाग लिया
वहीं, शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण के पहले की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ के सात जिलों में टीकाकरण पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया. इस दौरान 575 लोग इस अभ्यास टीकाकरण में शामिल हुए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की छत्तीसगढ़ मिशन निदेशक प्रियंका शुक्ला ने बताया कि, बिलासपुर, राजनंदगांव, और गौरेला दुर्ग, बस्तर-पेंड्रा-रायपुर, सरगुजा (जीपीएम) जिलों में तीन- केंद्रों पर सुबह 10 बजे पूर्वाभ्यास शुरू हुआ.

छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में 7 और 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल होगी।