DisasterDiseasenewsmrlSM11 SOUTH INDIA
Trending

HIGH ALERT- भारत में पाया गया corona का नया रूप, “डेल्टा” 6 लोग संक्रमित पाए गए

newsmrl.comcovid19 update by mamta sharma


[0:25 pm, 29/12/2020] Newsmrl Reporter Mamta Bilaspur:

भारत में पाया गया corona का नया रूप,

6 लोग संक्रमित पाए गए

भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला इस वायरस से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं यह सभी पीड़ित हाल ही में ब्रिटेन से लौटे थे सभी पीड़ितों को अलग-अलग आइसोलेशन में भेजा गया है हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये मरीज कहां से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बेंगलुरु मे ब्रिटेन से लौटे तीन लोगों का सैंपल टेस्ट करा गया था साथ ही अन्य सैंपल जिनमें दो हैदराबाद और एक पुणे के इंस्टीट्यूट भेजे गए थे।

वायरस का नया रूप 70% ज्यादा तेजी से फैलता है ब्रिटेन में कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट मिलने के बाद भारत सरकार ने 21 दिसंबर को ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी थी यह रोक 22 दिसंबर रात 11:59 से 31 दिसंबर रात 11.59 तक के लिए लगाई गई थी जो लोग 21 दिसंबर से पहले फ्लाइट से भारत पहुंचे उनका एयरपोर्ट पर ही RT-PCR टेस्ट किया गया था।

वायरस का नया रूप 70% ज्यादा तेजी से फैलता है वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कोरोना वायरस का जो नया रूप ब्रिटेन में मिला है वह पहले से 70% ज्यादा तेजी से फैल सकता हैं।
वायरस में लगातार बदलाव होते रहते हैं मतलब इनके गुणों में बदलाव होते रहते हैं वायरस में लगातार म्यूटेशन होता रहता है, ऐसा होने पर ज्यादातर वेरिएंट खुद ही खत्म हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी इसके विपरीत यह वायरस पहले से कई गुना ज्यादा खतरनाक और मजबूत भी हो जाते हैं और यह प्रक्रिया इतनी तेजी से होता है कि इसे समझ पाना भी मुश्किल होता है वैज्ञानिक जब तक इसके पहले रूप को समझने की कोशिश करते हैं तब तक इसका दूसरा रूप विकसित हो जाता हैं।

म्युटेशन एक आम प्रक्रिया है जिसमे किसी जीव के जेनेटिक मटेरियल में बदलाव आता है और यह प्रक्रिया लगातार चलती है इस दौरान वायरस खुद के लाखो कॉपी बनाता है और हर कॉपी अलग रहती है जो कि एक जीव से दूसरे जीव, एक इंसान से दूसरे इंसान या जानवरों में फैलती हैं यह प्रक्रिया लगातार होती हैं जिससे कुछ समय के बाद नए स्ट्रेन का जन्म हो जाता हैं

all image source googleimage.com

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker