DiseaseHollywoodnewsmrlRIO1 INTERNATIONAL
Trending

गॉडजिला vs कोंग ने तोड़े रिकॉर्ड बॉक्स ऑफ़िस पर रचा इतिहास,

newsmrl.com hollywood Update by Rihan Ibrahim

एडम विनगार्ड निर्देशित गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग 24 मार्च को भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर उतरी।

देश में फ़िल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की गयी है। यह फ़िल्म गॉडज़िला किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स और कॉन्ग स्कल आइलैंड सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म है।

बॉलीवुड फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर जूझ रही हैं और इसके पीछे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ज़िम्मेदार माना जा रहा है, वहीं हॉलीवुड फ़िल्म गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग की ओपनिंग ने इंडस्ट्री वालों को हैरान कर दिया है। फ़िल्म ने हाल ही में रिलीज़ हुईं बॉलीवुड फ़िल्मों रूही और मुंबई सागा से बेहतर ओपनिंग ली है।

एडम विनगार्ड निर्देशित ‘गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग’ 24 मार्च को भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर उतरी। फ़िल्म’ ने सभी भाषाओं में 6 करोड़ से अधिक की ओपनिंग ली है।

फ़िल्म विश्लेषकों के अनुसार, ‘गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग’ ने पहले दिन 6.40 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है। कमाई के यह आंकड़े चौंका सकते हैं, क्योंकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते माना रहा था कि दर्शक सिनेमाघरों से दूरी बना रहे हैं। ‘गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग’ की यह कमाई तब है, जबकि फ़िल्म मध्य सप्ताह में रिलीज़ हुई है। फ़िल्म को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 1770 स्क्रींस पर उतारा गया है।

जबकि इसी के साथ बॉलीवुड फ़िल्मों की बात करें तो 11 मार्च को रूही ने लगभग 3 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि 19 मार्च को आयी मुंबई सागा ने पहले दिन 2.82 करोड़ जमा किये थे। गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग ने इन दोनों फ़िल्मों की पहले दिन की कमाई से अधिक कलेक्शन किया है।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker