रोडवेज डिपो पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूरी पर एक मकान में अनैतिक व्यापार हो रहा था। ऐसा पिछले कई महिनों से चल रहा था।
सीओ वीेरेंद्र शर्मा ने कार्रवाई करते हुए तीन युवतियां, एक मकान मालिक और एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। सभी को उद्योगनगर थाना पुलिस ले जाया गया है जहां उनसे पूछताछ हो रही है।
सीओ वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिल रही थी देवीपुरा कोठी में शाहवाली मंजिल के अंदर पिछले कुछ महिनों से देह व्यापार चल रहा है। बोगस ग्राहक बनाकर दो कांस्टेबलों को भेजा। उन्होंने साढ़े चार हजार रुपए में सौदा तय किया। बोगस ग्राहक बना कांस्टेबल स्कूटी से मकान में पहुंचा और रुपए देने के बाद बाहर खड़ी टीम को इशारा कर दिया।
इशारा मिलते ही सीओ वीरेंद्र शर्मा, उद्योगनगर थानाधिकारी पवन चौबे, एसआई कंचन, दो महिला कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। मकान में दबिश देकर मकान मालिक कुरैशीयान मौहल्ला निवासी वाहिद अली को पकड़ लिया। वहीं एजेंट मोहम्मद ताहिर चौहान निवासी धोद रोड, राजनगर एटीएम से रुपए लेने के लिए गया हुआ था। पुलिस ने उसके पीछे कांस्टेबल भेजे और मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि ढ़ाई महीने से यूपी के बरेली निवासी श्यामा गोस्वामी लॉकडाउन में यही रह रही थी। वह हॉस्टल वार्डन बनकर लोगों से बात करती थी। ग्राहक आने पर उनके लिए कमरों की व्यवस्था भी करती थी। वहीं दो युवतियां दिल्ली के ढाबड़ी मोड पर निवासी मेनका और पश्चिम बंगाल की राणाघाट निवासी सुपारना मांडल है।
युवतियों ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उनके साथी यहां पर ट्रेन के जरिए लाए थे। वाजिद के मकान में छोड़कर गए थे। पुलिस ने पीटा एक्ट के अलावा महामारी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है।