AK03 NORTH INDIABusinessDelhiMarketMONEY
Trending

पहले जोर शोर से बताया सिलेंडर 122 रुपए सस्ता, फिर पता चला घरेलू नही कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी की गई है।

newsmrl.com First told loudly that the cylinder was cheaper by Rs 122, then it was found that the price of commercial cylinder has been reduced, not domestic. update by Akanksha Tiwari

एलपीजी सिलेंडर को लेकर थोड़ी राहत की खबर आई है।

1 जून को सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। IOC ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 122 रुपए की कटौती की है। वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लगातार तीसरे महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं। न इनमें इजाफा हुआ है और न ही कटौती की गई। बता दें 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम इससे पहले मई में घटाए गए थे।

IOC की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 1 जून से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1473.50 रुपए प्रति सिलेंडर हैं। वहीं, मई महीने में इसका रेट 1595.50 रुपए था। मई में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने मई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 45.50 रुपए घटाए थे।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी गई है यानी 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर के दाम कम नहीं किए गए हैं। मई महीने में भी घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में LPG सिलेंडर के दाम में 10 रुपए की कटौती की गई थी। आज अभी दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 809 रुपए है। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपए था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपए प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपए कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को LPG सिलेंडर के दाम 794 रुपए कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपए कर दिया गया।

कमर्शियल LPG सिलेंडर के नए रेट्स

दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की नई कीमत 1595.50 रुपए की जगह अब 1473.50 रुपए है।
मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1545 रुपए से घटकर 1422.50 रुपए हो गई है।
कोलकाता में 1667.50 रुपए से कम होकर 1544.50 रुपए पर है।
इसके अलावा चेन्नई में 1725.50 रुपए से घटकर 1603.00 रुपए पर है

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker