AK03 NORTH INDIAChhattisgarhCMCongressPolitics
Trending

EXCLUSIVE REPORT- CM भूपेश बघेल का 4 जिलों का दौरा: बिलासपुर,रायगढ़, कोरबा और जांजगीर मे किया जाएगा दौरा…

newsmrl.com EXCLUSIVE REPORT- C.G. by Mamta Sharma

[1:52 pm, 03/01/2021] Reporter Mamta Bilaspur: CM भूपेश बघेल का 4 जिलों का दौरा: बिलासपुर,रायगढ़, कोरबा और जांजगीर मे किया जाएगा दौरा…

बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 और 4 जनवरी को बिलासपुर दौरे पर रहेंगे, देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, करीब साढ़े 600 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 जनवरी से अपने तीन दिन के दौरे पर हैं। वे रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर और कोरबा में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री स्मार्ट सड़क, आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी न्यू सर्किट हाउस सहित 99.84 करोड़ की लागत से 142 कार्यों का लोकार्पण एवं 414.79 करोड़ की लागत से 225 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार से दौरे पर है वह 3 दिन के लिए बिलासपुर संभाग के चार जिलों बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा और रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वह जिलों में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का सौगात देंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे पहले नगर निगम बिलासपुर द्वारा नूतन चौक सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 6 करोड़ की लागत से तैयार किये गये सेंट्रल लायब्रेरी का लोकार्पण करेंगे। यह राज्य की प्रथम डिजिटल लायब्रेरी है। इसके स्टिल्ट फ्लोर में 998 वर्गमीटर में चार पहिया वाहनों की पार्किंग एवं दो पहिया वाहनों के लिये भवन के दोनों ओर 365 वर्गमीटर पर पार्किंग क्षेत्र बनाये गये हैं। भूतल पर एक्जीबिशन हॉल एवं कान्फ्रेंस हॉल की सुविधा दी जाएगी। इसमें इन्क्यूबेशन सेंटर है। जहां युवाओं को अपने स्टार्ट अप को एक आयाम देने में सहायता मिलेगी।

इसके बाद बघेल जी लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित आम सभा में 99.84 करोड़ की लागत से 142 कार्यों का लोकार्पण, 414.79 करोड़ रूपये की लागत से 225 कार्यों का भूमिपूजन इस प्रकार कुल 514.63 करोड़ की लागत से 367 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। भूमिपूजन में लोक निर्माण विभाग के 178.38 करोड़ रूपये की लागत से 38 कार्य, पीएमजीएसवाय के 49.06 करोड़ रूपये की लागत से 7 कार्य, जल संसाधन विभाग के 174.38 करोड़ रूपये की लागत के 7 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 5.56 करोड़ रूपये की लागत के 50 कार्य शामिल है। इसी प्रकार लोकार्पण कार्यों में लोक निर्माण विभाग के 9.39 लाख की लागत के 4 कार्य, पीएचई के 2.02 करोड़ की लागत से 4 कार्य, एमएमजीएसवाय के 1.23 करोड़ की लागत से एक कार्य, जल संसाधन विभाग का 6.12 करोड़ की लागत से एक कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु के 51.41 करोड़ की लागत से 2 कार्य, नगर निगम बिलासपुर के 7.15 करोड़ की लागत से 5 कार्य, स्मार्ट सिटी बिलासपुर के 15.55 करोड़ की लागत से 6 कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जनवरी को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे। गरीब बच्चों को निजी स्कूलों की भांति सर्वसुविधायुक्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा देने के उद्देश्य से तारबाहर उच्चतर माध्यमिक शाला का उन्नयन इंगलिश मीडियम स्कूल में किया गया है। इस स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही है। जिनमें कुल 560 विद्यार्थियों को प्रवेश दी गई है यहां आधुनिक प्रयोगशाला, मॉड्यूलर फर्नीचर, खेल संसाधन, उत्कृष्ट ग्रन्थालय की सारी सुविधाए विद्यार्थियों के दी जाएगी इसके साथ ही स्मार्ट क्लासेस से बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान किए जाएंगे

image source googlimagecom

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुराने सर्किट हाउस के पास के 6 करोड़ 59 लाख की लागत से बनाये गये नवीन विश्राम भवन का लोकार्पण भी करेंगे। इस भवन का प्लिंथ एरिया 2050 वर्गमीटर है। भवन में 7 उच्च विश्राम कक्ष तैयार किए गए हैं साथ 18 अन्य कक्ष और तैयार किए गए हैं इस प्रकार कुल 25 कक्षाओं का निर्माण किया गया है। साथ ही एक सभा कक्ष भी बनाया गया है जिसमें 150 व्यक्तियों की बैठक क्षमता है
सिटी योजना के अंतर्गत गली सड़क मिट्टी तेल का उन्नयन करते हुए लगभग 8 करोड़ में शहर में पहले स्मार्ट सड़क बनाई गई है जिसका नामकरण गौरव पद्य स्वर्गीय पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के नाम पर किया जाएगा किया गया है साथ ही राजेंद्र नगर चौक में स्वर्गीय पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी की मूर्ति अनावरण माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा जो कि स्मार्ट सड़क के पास ही राजेंद्र नगर चौक में स्थित है
अरपा नदी में शिवघाट एवं पचरीघाट में बैराज निर्माण इसके लिये 49.13 करोड़ की लागत से शिवघाट में एवं 48.98 करोड़ रूपये की लागत से पचरीघाट में निर्मित किये जाने वाले बैराजों का शिलान्यास किया जाएगा। भूमिपूजन-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker