AccidentBengalDark NewsKolkataNational BreakingnewsmrlReligionTodays Breaking
Trending

VIDEO : मूर्ति विसर्जन के दौरान बंगाल में अचानक आई नदी में बाढ़, डूबने से 7 लोगों की मौत

During the idol immersion, there was a sudden flood in the river in Bengal, 7 people died due to drowning

WEST BENGAL : दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में बुधवार की शाम दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग माल नदी पहुंचे थे. अचानक ही जल का स्तर बढ़ने लगा. ऐसे में लोग वहां फंस गए और देखते ही देखते लोग डूबने लगे कई लोगों की डूबने की वजह से मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं. मौके पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू शुरू कर दिया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में कई लोग मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में उतरे नजर आते हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, लहरें इतनी तेज उठीं कि कई लोग उनमें फंसकर बहने लगे. मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखिए विडियो अचानक नदी में जल का स्तर बढ़ने से सात लोगों की मौत हो गई है. घटना बुधवार शाम जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार इलाके में माल नदी की है.

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्ति की है.

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker