INTERNATIONAL : भारत के केरल से केरल से 3,000 किलोमीटर का सफऱ तय करते हुए सऊदी अरब के लिए हज यात्रा पर निकले शिहाब चोत्तूर की यात्रा पर पाकिस्तान ने ब्रेक लगा दिया है। केरल के रहने वाले शिहाब भाई ने इसी साल जून में केरल से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। पिछले महीने वाघा बॉर्डर पहुंचने तक उसने लगभग 3,000 किलोमीटर का सफर तय किया था। शिहाब वाघा बॉर्डर पहुंचे थे, लेकिन वीजा न होने के चलते पाकिस्तानी अफसरों ने उन्हें सीमा पर ही रोक दिया था। बुधवार को लाहौर उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने शिहाब की तरफ से स्थानीय नागरिक सरवर ताज द्वारा दाखिल याचिका खारिज कर दी। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता भारतीय नागरिक से संबंधित नहीं हैं, न ही उसके पास अदालत का रुख करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी थी।
गौरतलब है कि शिहाब ने जून में यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा था कि वह 2023 में सऊदी अरब में हज करेंगे और इसके लिए वह पैदल ही सफर पर निकल चुके हैं। दरअसल शिहाब की ओर से लाहौर के एक शख्स सरवर ताज ने लाहौर उच्च न्यायालय में एक अर्जी दाखिल की थी। इसमें शिहाब को पाकिस्तान के रास्ते पैदल ही सऊदी अरब जाने की परमिशन देने की मांग की गई थी। लेकिन पाकिस्तानी अदालत ने 29 साल के शिहाब को परमिशन देने की मांग वाली अर्जी ख़ारिज कर दी।
अदालत ने भारतीय नागरिक शिहाब के बारे में पूरी जानकारी भी मांगी, जो याचिकाकर्ता नहीं दे सका। केरल में शिहाब के घर से सऊदी अरब स्थित मक्का की दूरी 8,640 किलोमीटर है। इसमें से 3 हजार किलोमीटर का सफऱ तय करते हुए वह वाघा बॉर्डर तक पहुंच गए थे। वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान के आव्रजन अधिकारियों ने उसे रोक दिया क्योंकि उसके पास वीजा नहीं था। केरल के मलप्पुरम जिले के रहने वाले शिहाब ने भारत, पाकिस्तान, ईरान, इराक और कुवैत के रास्ते फरवरी 2023 में सऊदी अरब पहुंचने का सपना देखा था, जो पाकिस्तान की वज़ह से पूरा नहीं हो सका।
https://www.instagram.com/reel/Cgf_hBzpGZf/?utm_source=ig_web_copy_link