AAPDelhiED CBI RAW NIANational BreakingnewsmrlPoliticsTodays Breaking
Trending

DELHI LIQUOR SCAM : शराब घोटाले की जांच में सीबीआई के बाद अब ईडी की एंट्री

Delhi Liquor Scam After CBI, now ED entry in liquor scam investigation

DELHI : शराब घोटाले में पहली बार ईडी ऐक्शन में आई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की एफआईआर को ईडी ने टेकओवर कर लिया है। इससे पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक शराब कारोबारी के पिता का कथित स्टिंग ऑपरेशन जारी किया। बीजेपी ने दावा किया कि कारोबारी के पिता वीडियो में यह कबूल कर रहे हैं कि ‘आप’ सरकार नई शराब नीति के तहत कमीशन लेती थी और कारोबारियों को मनमर्जी की छूट देती थी। और अब आज दिल्ली-एनसीआर के समेत देश के कई राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की चल रही है।

टीम दिल्ली के जोरबाग इलाके में शराब कारोबी और घोटाले में आरोपी समीर महेंद्रू के घर भी पहुंची है। समीर महेंद्रू का नाम सीबीआई के एफआईआर में दर्ज है। आरोप है कि इन्हीं से जुड़े खाते से एक करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे। दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं, और तलाशी ली जा रही है। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी हो चुकी है। सीबीआई ने सिसोदिया के लॉकर की भी तलाशी ली थी।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker