AK03 NORTH INDIABusinessChhattisgarhGovt DepartmentsLifestyleMarketMONEY
Trending

रायपुर जिले में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर समाज के महत्वपूर्ण लोगों के साथ कलेक्टर ने ली बैठक

newsmrl.com Collector takes meeting with important people of society in view of upcoming festivals in Raipur district update by Akanksha Tiwari

रेड क्रॉस सभागृह कलेक्ट्रेट में आज कलेक्टर रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य प्रमुख प्रशासकीय अधिकारियों के द्वारा सर्व समाज सभी एसोसिएशन एवं रायपुर शहर के प्रभुत्व व्यक्तियों को आमंत्रित करके आने वाले त्योहारों हेतु शांति मिलन समारोह के रूप में मीटिंग आयोजित किया गया

जिसमें सर्व समाज एवं एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा अपने विचार सारगर्भित रूप में रखे गए जिसमे कलेक्टर रायपुर ने चेंबर की बातों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए सहमति प्रदान की एवं आश्वासन दिया

इस कार्यक्रम में चेंबर से कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, राम मध्यान, राजेंद्र जग्गी, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker