लंबे समय से अफवाहें थीं की इस बार बिग बॉस सीजन 15 में सलमान खान होस्ट नही होंगे,
लेकिन आज सलमान खान ने एक इंस्टा स्टोरी में साफ किया की बिग बॉस 15 के होस्ट वही होंगे, बिग बास का नया एपिसोड पहले कुछ हफ्ते voot app पे प्रसारित होगा, और फिर बाद में कलर्स चैनल पर
और कलर्स में इसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे।
सलमान खान ने वीडियो में ये भी कहा की इस बार का बिग बॉस इतना ज्यादा क्रेजी होने वाला है की शायद tv पे बैन ही हो जाए।
उनके इस वीडियो ने बिग बॉस के फैंस में इस बार के बिग बॉस के लिए उत्सुकता और ज्यादा बढ़ा दी है।