ताज महोत्सव पर रोक , कोरोना वायरस की वजह से रोकी गई 30 साल पुरानी परंपरा..
ताज महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित शिल्पग्राम में किया जाता है परंतु इस वर्ष इस ताज महोत्सव के आयोजन पर रोक लगा दिया गया है कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार ताज महोत्सव नहीं होगा।
ताज महोत्सव दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र रहा है यह प्रत्येक वर्ष ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित शिल्पग्राम में आयोजित किया जाता रहा है लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस वर्ष यह फैसला लिया है कि इस वर्ष ताज महोत्सव आयोजित नहीं की जाएगी इस महोत्सव में देश के अलग-अलग कोने से शिल्पकार आ इक्कट्ठे होते हैं और अपने द्वारा बनाए गए सामग्री या उत्पाद का प्रदर्शन करते हैं यह महोत्सव पिछले 30 सालों से आयोजित होता आया है जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए बेहतरीन कलाकार अपने-अपने राज्यों की कला से लोगों को परिचित कराते हैं
आगरा के डीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि ताज महोत्सव हर साल फरवरी महीने में आयोजित किया जाता है जिसमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं परंतु वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप है जिससे इतने बड़े पैमाने पर महोत्सव का आयोजन किया जाना ठीक नहीं है
कोरोना वायरस की महामारी की वजह से कई बार की बैठकों के बाद जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह ने ताज महोत्सव समिति के अध्यक्ष और आगरा कमिश्नर अनिल कुमार को रिपोर्ट प्रेषित की थी. इसी रिपोर्ट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए ताज महोत्सव का आयोजन न करना ही जनहित में उचित रहेगा.
ताज महोत्सव में बॉलीवुड के के तमाम कलाकार अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं महोत्सव में गीत, संगीत, कवि सम्मेलन, मुशायरा उसके लावा सांस्कृतिक आयोजन भी होते रहे हैं परंतु पिछले 30 वर्षों में पहली बार ऐसा होगा की ताज महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा कोरोना महामारी को हराने के लिए प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है जो कि महामारी को दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा लिया गया उचित फैसला है।