BollywoodDelhiHealthMumbaiMumbai NewsNational BreakingRIO1 INTERNATIONALTodays Breaking
Trending

BREAKING : राजू श्रीवास्तव को आज हटाया जा सकता है वेंटिलेटर सपोर्ट से

Raju Srivastava can be removed from ventilator support today, not fully conscious even once after heart attack

DELHI : बीते 21 दिन से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर मौजूद राजू श्रीवास्तव का वेंटिलेटर सपोर्ट मंगलवार को कुछ देर के लिए हटाया गया था। मगर, थोड़ी देर बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। इससे पहले भी कुछ देर के लिए 2 बार वेंटिलेटर हटाया जा चुका है। ऐसा इस बात की जांच पड़ताल के लिए किया जाता है की बिना वेंटिलेटर के राजू कैसा रिस्पांस देंगे जिसमें राजू ने काफी प्रतिकूल प्रातिक्रिया दी है, अब राजू 90% नैचुरली और 10% ऑक्सीजन बाहरी तौर पर ले रहे हैं।जिसे देखते हुए अब डॉक्टर्स पूरी तरह से वेंटिलेटर सपोर्ट हटाने पर विचार कर रहे हैं। दिल्ली एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर सपोर्ट से आज या कल हटाया जा सकता है। उनके भाई के मुताबिक, डॉक्टर्स ने बताया कि हार्ट बीट, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल अब सामान्य है। राजू श्रीवास्तव को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए आज 22वां दिन है।

राजू श्रीवास्तव की अच्छी सेहत को लेकर दिल्ली में उनके घर पर 5 पंडितों से महामृत्युंजय जाप शुरू कराया गया है। सवा लाख बार महामृत्युंजय जाप किया जाएगा। इसमें परिवार के लोग भी शामिल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर राजू की सेहत को लेकर चल रही फर्जी खबरों से परिवार परेशान भी था। भाई दीपू श्रीवास्तव के मुताबिक, परिवार ने मुंबई पुलिस की साइबर सेल से शिकायत की थी। साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर मौजूद 42 पेज को नोटिस जारी किया था। कई को भी ब्लॉक कराया गया था। इस बीच बीते दिन कानपुर में कॉमेडियन अन्नू अवस्थी के लिखे एक गाने को गंगा किनारे शूट किया गया था। गाने के बोल हैं… अब आंखें भी खोलो, चलो मान भी जाओ न। तुमको आना होगा। राजू आना होगा। राजू फिर आएंगे, सबको हंसाएंगे। इसे  सिंगर सिद्धार्थ वर्मा और मानसी द्विवेदी वर्मा ने उनके लिए खास तौर पर गाया था।

अभी नहीं आया राजू को होश राजू की सेहत को लेकर सीएम योगी भी लगातार अपडेट ले रहे हैं । उनके निर्देश पर दिल्ली एम्स में एसओडी डॉ. पद्मा श्रीवास्तव और डॉ. अचल श्रीवास्तव की देख-रेख में राजू का इलाज हो रहा है। 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद से उन्हें एक बार भी होश नहीं आया है। हालांकि हाथ और पैरों में मूवमेंट थोड़ा बढ़ा है। डॉक्टर्स के मुताबिक, अभी उन्हें होश में आने में अभी भी 10 दिन या इससे ज्यादा का वक्त लग सकता है। अभी तक उन्हें होश नहीं आ सका है। मगर, उनकी पूरी बॉडी ठीक तरह से काम कर रही है। उनके करीबी रिश्तेदार ने बताया कि डॉक्टर्स ने सारा फोकस अब उन्हें होश में लाने में किया है।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker