AccidentDark NewsDisasterNational BreakingStatesTodays BreakingUttarakhand
Trending

UTTARAKHAND BUS ACCIDENT : दुर्गम पहाड़ी इलाके में बड़ी बस दुर्घटना सांप को बचाने में गई 25 बारातियों की जान

Big bus accident in inaccessible mountainous area, 25 marriages lost their lives to save the snake

UTTARAKHAND : उत्तराखंड में एक दुखद घटना में बारातियों से भरी बस पौड़ी में गहरी खाई में जा गिरी, मंगलवार को लाल ढंग का ही रहने वाला पेशे से टैक्सी चालक धर्मेंद्र उपाध्याय ही अपनी कार में दूल्हे, उसकी बहन ,उसकी भाभी एवं पंडित को लेकर रवाना हुआ था। उसकी कार के पीछे ही बारातियों से भरी बस चल रही थी। इस पूरे खौफनाक मंजर के चश्मदीद दूल्हे की कार का चालक धर्मेंद्र उपाध्याय घटनाक्रम का जिक्र करते हुए सिहर उठा। चालक बोला कि बस आखिर कैसे गिरी यह उसे भी समझ नहीं आया, बस चंद सेकेंड सब कुछ खत्म हो गया कार के आगे सांप आ गया था, जिसे देखकर मैंने अपनी कार की ब्रेक लगा दी। इधर पीछे आ रही बस के चालक ने ब्रेक लगाने की वजह ओवरटेक करते हुए बस आगे बढ़ा दी। चंद सेकेंड में ही 500 मीटर आगे चलकर बस नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

इस घटना के बाद सीएम धामी ने अपने बुधवार के सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम मंगलवार देर सांय सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां उन्होंने अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली और राहत बचाव के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी के जिलाधिकारी से भी फोन पर राहत बचाव की जानकारी ली और कहा कि शासन से हर संभव मदद दी जाएगी। सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत से फोन पर बात की और उनसे घटना की जानकारी ली। उन्होंने राहत बचाव में किसी भी स्तर पर देरी न होने देने के निर्देश दिए।

टैक्सी चालक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि चंद सेकेंड में ही 500 मीटर आगे चलकर बस नीचे गहरी खाई में जा गिरी। यह देख कर कार में सवार उसके साथ-साथ दूल्हा, उसकी बहन, भाभी और पंडित के रोंगटे खड़े हो गए। वह भी तुरंत कार से बाहर निकल कर नीचे देखने लगे लेकिन नीचे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। चीख-पुकार की आवाजे सन्नाटे को तोड़ रही थी।

दरअसल इन पहाड़ों में सड़कों पर सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं हैं। कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं।अधिकांश सड़कें संकरी और बदहाल हैं। जैसे ही वह कांडा तल्ला गांव से करीब एक किलोमीटर पहले पहुंचे तो उसकी कार के आगे अचानक सांप आ गया। सांप को बचाने के चक्कर में उसने कार के ब्रेक लगा दिए। आपदा प्रबंधन के तहत आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को मौके पर तैनात कर दिया गया है। स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, पुलिस, सूचना आदि विभागों को घटनास्थल पर ही जरूरी व्यवस्थाएं करने हेतु तैनात किया गया है। वहीं देर रात तक चले रेस्कयू के बाद तडक़े बचाव दल एक बार फिर रेस्कयू कार्य मे जुट गए हैं। हालांकि बीती देर रात तक बचाव दलों ने 21 लोगों का रेस्कयू कर अस्पताल पहुंचा दिया था। 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

बहरहाल धुमाकोट क्षेत्र के बीरोंखाल के सिमड़ी गांव में हुए बारातियों की बस दुर्घटना के बाद राहत और बचाव दल एक बार फिर तड़के रेस्क्यू कार्य में जुट गईं हैं। डीएम विजय कुमार जोगदंडे और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान बीती रात ही घटना स्थल पर पहुंच चुके थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं जाहिर की.

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker