AK03 NORTH INDIADiseaseWorld
Trending

BIG BREAKING भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन लांच,जो बच्चों को कोरोना के लक्षणों से बचाएगी।

newsmrl.com exclusive covid19 update by akanksha tiwari

[8:54 pm, 28/12/2020] newsmrl reporter Akanksha Raipur:

भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन लांच,जो बच्चों को कोरोना के लक्षणों से बचाएगी।

  • छोटे बच्चों को निमोनिया के गम्भीर लक्षणों से बचाएगा निमोनिया का भारतीय टीका।

दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन मैन्युफैक्चरर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया(SII) ने न्यूमोनिया बीमारी से बचाने वाली भारत की सबसे पहली वैक्सीन निमोसील लांच की है।

निमोनिया कोरोना के गम्भीर लक्षणों में से एक है,जो खासकर छोटे बच्चों पर अधिकाधिक प्रभावी होती है।अभी भारत या भारत के बाहर जो भी वैक्सीन बनी है उनका टेस्ट छोटे बच्चों पर नही किया गया है,ऐसे में न्यूमोनिया से बचने वाली वैक्सीन कोरोना के लक्षणों से पांच साल से कम उम्र के बच्चों को बचाएगी।
SII के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ.राजीव ढेरे ने कहा कि हम उम्मीद कर सकते हैं की निमोसील वैक्सीन बच्चों में गम्भीर न्यूमोनिया को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी।

SII ने निमोसील को PATH और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर निर्मित किया है।निमोसील के लॉन्चिंग पर उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा”यह देश के पब्लिक हेल्थकेयर के लिए बड़ी उपलब्धि है”।

image source googleimage.com

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker