BollywoodEntertainmentMumbaiMumbai NewsNational BreakingTodays Breaking
Trending

बाहुबली सुपरस्टार प्रभास और सैफ की रामायण आधारित आदिपुरुष पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप, जानिए क्या हैं वजहें

Bahubali superstar Prabhas and Saifs Ramayana based Adi Purush accused of hurting religious sentiments

MP BREAKING : बाहुबली सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इस फिल्म में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। फिल्म का टीजर जब से आया है, इस पर विवाद शुरू हो गया है। हिंदू संगठन ने फिल्म में सैफ अली खान के लुक की निंदा की है। हिंदू संगठनों का कहना है कि रावण की भूमिका में सैफ अली खान का चित्रण ऐसा किया गया है, जैसे आतंकी खिलजी या चंगेज खान या औरंगजेब हो, रावण असुर था लेकिन मुस्लिम नहीं था, प्रकांड विद्द्वान था, इस फिल्म में रावण का अपमान किया गया है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कहा है की वे फिल्म के निर्माता-निर्देशक ओम राउत को लेटर लिखेंगे। आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते हैं, तो कानूनी पक्ष पर विचार किया जाएगा।

वहीं विजयदशमी से ठीक पहले रिलीज किया गया आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था और अब जब टीजर रिलीज कर दिया गया है तो इस फिल्म को लेकर मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि 1 मिनट 46 सेकेंड के टीजर में कृति सैनन को सिर्फ 3 सेकेंड की जगह दी गई है। फिल्म में शुरू से आखिरी तक सबसे ज्यादा जगह प्रभास और सैफ अली खान को दी गई है लेकिन राम और रावण का किरदार निभा रहे इन दोनों ही कलाकारों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कोई अगर टीजर में सबसे ज्यादा तारीफें लूट रहा है तो वो हैं एक्ट्रेस कृति सैनन। सीता के किरदार में कृति सैनन बला की खूबसूरत लगी हैं।

मुद्दे जिन पर छिड़ी है बहस।

प्रभास को श्री राम के रूप में मूंछों और चप्पलों में बिना जनेऊ के दिखाया गया है। जबकि सैफ अली खान का रावण का चरित्र बिना तिलक और त्रिपुंड के दर्शाया गया है।

हनुमान के रूप में चमड़े का पट्टा पहने चरित्र को दिखाया गया है।

कीर्ति सेनन को सीता के रूप में गहनों और पर्पल साड़ी में दिखाया गया है, जबकि वो भगवा वस्त्र और साधारण रंग रूप में रहती थीं।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker