चीन और पाकिस्तान से सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने इंडियन एयरफोर्स के लिए 83 तेजस फाइटर जेट खरीदने की मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है।इन सभी फाइटर जेट का निर्माण हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL)करेगी।
भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा “ये डील देश के लिए गेम चेंजर साबित होगी।”
रक्षा के क्षेत्र में मैनुफैक्चरिंग को मजबूती मिलेगी।
लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट(LCA) 1A तेजस फाइटर तैयार करने के लिये HAL ने नासिक और बेंगलुरु में सेटअप तैयार कर लिया है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आगे बताया -LCA तेजस के MK1A वैरिएंट में 50% की बजाय 60% स्वदेशी उपकरण और तकनीक का यूज़ किया जाएगा। LCA तेजस इंडियन एयरफोर्स फ्लीट की रीढ़ की हड्डी बनने जा रही है।इससे मौजूदा ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा।
- तेजस विमान की खासियत-
- ०तेजस हवा से हवा में और हवा से जमीन पर मिसाइल छोड़ सकता है।
- ० इसमे एंटीशिप मिसाइल,बम राकेट भी लगाए जा सकता है।
- ० तेजस भारत में विकसित किया गया हल्का और मल्टीरोल फाइटर जेट है।
- ० तेजस 42% कार्बन फाइबर,43%एल्यूमीनियम एलॉय और टाइटेनियम से बनाया गया है।
- ०तेजस विमानवाहक पोत से टेकऑफ और लैंडिंग का परीक्षण एक ही उड़ान में पास कर चुका है।