मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से लदी कार मिलने का केस उलझता चला जा रहा है।
शनिवार को इस मामले में नया ट्विस्ट आया है। मुंब्रा के रेती बंदर में जहां स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव मिला था, अब उसी जगह पर एक और लाश बरामद हुई है।
महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है। यह लाश 48 साल के शेख सलीम अब्दुल की है, जो मुंब्रा के रेती बंदर का ही निवासी था। एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी कार और फिर मनसुख की मौत के सिलसिले में पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे एनआईए पूछताछ कर रही है।