BJPJammu KashmirPoliticsReligionTodays Breaking
Trending

अजान के सम्मान में अमित शाह ने बीच में रोका भाषण, दोबारा उदबोधन शुरू करने से पहले हटवाया बुलेट प्रूफ ग्लास

Amit Shah interrupted Own speech in Jammu and Kashmir Baramulla for Azaan, removed bullet proof glass before resuming speech

J&K NEWS : बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्थानीय लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पास के मस्जिद से अजान की आवाज़ आने पर कुछ देर के लिए अपना भाषण बीच में ही रोक दिया था। बारामूला में शाह को सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी। मंच से खुद गृहमंत्री भी पूरे जोश में संबोधन दे रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्हें पता चला की पास ही मस्जिद में अजान शुरू हो गई है। यह खबर लगते ही उन्होंने अपना भाषण बीच में रोक दिया।

उन्होंने कहा, मुझे अभी संदेश मिला है कि मस्जिद में अभी प्रार्थना का समय है, कुछ समय बाद उन्होंने जनता से ही पूछकर मंच से दोबारा अपनी बात रखना शुरू किया। उन्होंने पूछा, मैं चालू करूं क्या फिर से, जरा जोर से बोलो चालू करूं भाई। इसके बाद शाह ने अपना भाषण पूरा किया।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में शाह की सुरक्षा के लिए मंच पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया था। जिसे बारामूला में भाषण शुरू करने से पहले उन्होंने हटवा दिया था। हालांकि, उन्होंने पहली बार ऐसा नहीं किया। खबर है कि इससे पहले भी वह मंच से बुलेट प्रूफ ग्लास हटवा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, मोदी जी ने 5 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत को जमीन तक, गांव तक पहुंचाने का काम किया है। आज घाटी और जम्मू-कश्मीर में 30 हजार से ज्यादा लोग पंचायत, तहसील पंचायत का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पहले कश्मीर में जम्हूरियत की व्याख्या थी- तीन परिवार, 87 विधायक और 6 सांसद। बता दें की केन्द्रीय गृहमंत्री शाह तीन दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। मंगलवार को वो राजौरी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker