Dark NewsEuropeInternationalInternational BreakingUSAWar
Trending

अमेरिका ने कहा यूक्रेन युद्ध पर भारत के PM मोदी की टिप्पणी वाजिब, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से कहा था आज का युग युद्ध का नहीं

America said Indian PM Modis comment on Ukraine war is justified, Modi had told Russian President that todays era is not of war

USA : अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हम पीएम मोदी को उनके शब्दों के रूप में ही लेते हैं और उनकी टिप्पणियों का स्वागत करते हैं। रूस के साथ जुड़ाव पर दूसरे देश अपना फैसला खुद लेंगे। हम युद्ध के प्रभावों को कम करने के लिए सहयोगियों के साथ समन्वय जारी रखेंगे। दरअसल अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं, गौरतलब है की सितंबर में समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि “आज का युग युद्ध का नहीं है”। उन्होंने खाद्य, ईंधन सुरक्षा और उर्वरकों की समस्याओं के समाधान के तरीके खोजने की आवश्यकता पर भी बल दिया था। पीएम मोदी की शुक्रवार को व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के कुछ घंटों बाद ही अमेरिकी विदेश विभाग की ये टिप्पणी विशेष रूप से आई है।

जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख का स्वागत किया है,जो सभी प्रकार की हिंसा को समाप्त करने और कूटनीति के मार्ग पर चलने का आह्वान करता है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “कोई भी देश जो शांति में शामिल होने में रुचि रखता है और इस (रूस-यूक्रेन) युद्ध को समाप्त करने में रुचि रखता है, उसे यूक्रेनी भागीदारों के साथ घनिष्ठ साझेदारी में ऐसा ही करना चाहिए।” पटेल ने ये टिप्पणी रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्थिति और युद्ध को समाप्त करने के लिए पीएम मोदी के आह्वान पर एक सवाल के जवाब में की।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker