National BreakingSportsTodays Breaking
Trending

BIG BREAKING : इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने IPL और घरेलू क्रिकेट से भी लिया पूर्ण संन्यास

After international cricket, now Indian cricketer Suresh Raina took complete retirement from IPL and domestic cricket as well.

SPORTS BIG BREAKING : मंगलवार को ट्वीट कर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आज एक ट्वीट कर देश भर के क्रिकेट प्रशंसकों सहित देशवासियों को सूचना दी की उन्होंने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। यानी वे घरेलू क्रिकेट और IPL में भी नहीं खेलेंगे। इसी दिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी संन्यास का ऐलान किया था। रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास 15 अगस्त 2020 को लिया था।


रैना ने मंगलवार को ट्वीट किया- देश और अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। ट्वीट में उन्होंने बीसीसीआई, यूपी क्रिकेट एसोिसएशन, अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा किया है।
देखिए सुरेश रैना का ट्वीट ..

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker