18+18+ Celebrity SandalsBollywoodCrimeEntertainmentMumbaiNational BreakingPage3RIO1 INTERNATIONALTodays Breaking
Trending

BOLLYWOOD BREAKING : न्यूड फोटोशूट कर फंसे अभिनेता रणवीर सिंह से मुंबई पुलिस ने की ढाई घंटे पूछताछ

Actor Ranveer Singh, trapped after doing nude photoshoot, was interrogated by Mumbai Police for two and a half hours.

MUMBAI : बॉलीवुड के सबसे अतरंगी अभिनेता कहलाए जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह हमेशा अपने कपडे पहनने की वज़ह से चर्चा में रहते थे, लेकिन इस बार वो कपड़े नहीं पहन कर बुरे फंस गए हैं, दरअसल रणवीर ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी उन NUDE PICS को पोस्ट कर शेयर किया, जिसे उन्होंने 22 जुलाई को पेपर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था। इसके बाद पूरे देश में रणवीर के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे और उन पर एक NGO ने ये इल्जाम लगाया की रणवीर ने अपनी न्यूड फोटोज से महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और उनका अपमान किया है। इसलिए ट्विटर और इंस्टाग्राम से उनकी फोटो हटाई जाए। साथ ही उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की गई।

जिसके बाद रणवीर के खिलाफ मुंबई के एक NGO ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। NGO ने कहा था कि रणवीर के खिलाफ चेम्बूर थाने में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने रणवीर को 48 घंटे में पुलिस स्टेशन आ कर बयान दर्ज कराने का नोटिस दिया था, जिसके बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी लीगल टीम के साथ पहुंचकर अपना स्टेटमेंट दर्ज कराया। वे 6.50 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। यहां करीबन ढाई घंटे तक पूछताछ हुई, आपको बता दें की रणवीर के खिलाफ दर्ज केस की धाराओं में दोषी पाए जाने पर अधिकतम 5 साल तक की सजा का प्रावधान है।

  • एक्टर से पुलिस ने 10 सवाल पूछे, जो इस प्रकार है…
  • इस शूट को लेकर आपको कितने पैसे मिले थे?
  • आपको कभी भी यह लगा कि ऐसी तस्वीरें विवाद खड़ा कर सकती हैं?
  • इस फोटो शूट का कॉन्ट्रेक्ट किस कंपनी के साथ था?
  • क्या आपने कॉन्ट्रैक्ट को पूरी तरह पढ़ा था?
  • शूट की गई तस्वीरों को आपने सोशल मीडिया में किस मकसद से शेयर किया?
  • विवाद बढ़ने के बाद क्या आप ने इसे छापने वालों से कोई बात की?
  • विवाद बढ़ने के बाद क्या आपने उन तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटाया?
  • कब और कहा हुआ है यह फोटोशूट?
  • इसे पब्लिश करने वाली कंपनी का क्या कहना था इस विवाद पर?
  • इस तरह के शूट से लोगो की भवना आहत हो सकती है, क्या इसकी जानकारी आपको थी?

मैं जांच में सहयोग करूंगा
रणवीर सिंह ने फोटो को सोशल मीडिया में शेयर करने के सवाल पर रणवीर ने कहा, वे सिर्फ यह चाहते थे कि इसे शूट करने वालों का एजेंडा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा एक्टर ने सभी प्रश्नों के जवाब देते हुए कहा, मुझे अंदाजा नहीं था कि एक फोटोशूट इस तरह से मेरे लिए मुसीबत खड़ी कर देगा। मैंने इसे एक जनरल फोटोशूट की तरह लिया था। मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker