AccidentDark NewsMumbaiTodays Breaking
Trending

VIDEO : मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार कार AMBULENCE से टकराई, पांच लोगों की मौत

A speeding car collided with an ambulance on the Bandra Worli sea link in Mumbai in the early hours of Wednesday, killing five.

MUMBAI : बांद्रा-वर्ली सी लिंक मुंबई में एक बड़ी सड़क दुर्घटना में 10 अधिक लोग घायल हुए, साथ ही पांच लोगों की मौत हो गई।। रिपोर्ट के मुताबिक, एक एंबुलेंस एक दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए खड़ी थी। घायलों को एंबुलेंस में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक दूसरी कार सामने से आई और एंबुलेंस से टकरा गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस को स्थानीय लोगों की मदद लेने पड़ी। प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। फिलहाल एहतियात बरतते हुए बांद्रा से वर्ली की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। कई घायलों की हालत बेहद नाजुक है। देखिए वीडियो..

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख
इस बड़े सड़क हादसे से प्रधानमंत्री मोदी भी आहत हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, ”मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है। मैं आशा करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे शीघ्र स्वस्थ हों।”

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

You are activate Ad-blocker, please Turn Off Your Ad-blocker