अपनी मृत्यु के बाद…
ढाई साल के जश ने 7 ज़िंदगियाँ बचाईं..!
सूरत, गुजरात के ढाई साल के एक बच्चे के सिर में गहरी चोट लगने की वजह से उसकी मृत्यु होने पर उसके पिता ने उसके शारीरिक अंगों को दान करने का फैसला लिया। इस बात की जानकारी IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि – “सूरत गुजरात के संजीव ओझा के बेटे के सिर पर गहरी चोट आने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान ही ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।अत्यंत शोक की इस घड़ी में भी पिता ने खुद को सम्भालते हुए बेटे के अंगों को दान करने का फैसला किया।

नन्हे फ़रिश्ते जश की एक किडनी सुरेन्द्रनगर की 13 वर्षीय बच्ची को और दूसरी किडनी सूरत निवासी 17 वर्षीय बच्चे को डोनेट की गयी। उसका लिवर भावनगर के 2 वर्षीय बच्चे में ट्रांसप्लांट हुआ। दोनों आंखे आइ-बैंक में दान की गईं और हार्ट और फेफड़े, रूस और युक्रेन के 2 बच्चों को दिए गए।

इस नन्हे फ़रिश्ते को भावभीनी श्रद्धांजलि!सोचिये कितना बड़ा दिल होगा उस पिता का जिसने अपने बेटे को खोने के बाद 7 अन्य बच्चों की जिंदगियां रोशन की। आप भी इनसे प्रेरणा लें और #OrganDonation के प्रति जागरूक बनें।”